29वा उत्तरायणी मेला 9 ,10, 11 जनवरी को बरेली क्लब मैदान में
बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली की आम सभा अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में रॉयल पब्लिक स्कूल दुर्गानगर में आयोजित की गई संचालन महामंत्री मनोज पांडेय ने किया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि आज आम सभा का मुख्य कारण अब तक कि कार्य की प्रगति रिपोर्ट सभी प्रभारी महामंत्री अध्यक्ष को प्रस्तुत करें। मेला प्रभारी भूपाल सिंह ने बताया कि अब तक 150 स्टालो में से 120 बुक हो चुके है जो काफी अच्छी स्थिति है। इस बार स्टाल धारक भी काफी दूर दराज से आ रहे है। सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि इस बार नए युवा उभरते हुये एकल गायक गायिकाएं भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है जैसे दर्शन फर्सवान ओह नंदा सुनंदा सुपर हिट राकेश खनवाल का गाया गीत क्रीम पौडर हेमा ध्यानी की मधुर स्वर ओ माता भवानी दीपा नगरकोटी की सुरीली आवाज का जादू ओर भी अनेक कलाकार अपनी सहमति दे चुके हैं उत्तराखंड सरकार भी अपनी सांस्कृतिक टीमो को भेज रही है जिसके लिए महामंत्री मनोज पांडेय नेतृत्व मैं एक टीम कल देहरादून जा रही है।कमलेश बिष्ट द्वारा अब तक आय वय का लेखा जोखा रखा।और सभी कार्यकर्ताओं से धन संग्रह करने की अपील की। स्मारिका प्रभारी चंदन नेगी जी भी स्मारिका को दिव्य भव्य और समय से देने के लिए रात दिन लगे हुए है। उनका साथ प्रकाश पाठक स्वयं अध्यक्ष और पुष्कर राणा दे रहे है।सुरक्षा प्रभारी एन डी पांडेय ने सुरक्षा से जुड़े मुददो पर विस्तृत चर्चा की। 29 वे उत्तरायणी मेले में इस बार 9 10 या 11 को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उत्तराखंड सरकार ने भी किसी एक दिन आने का वायदा किया है। इस बार मंत्री जी सड़क एवम परिवहन ,(भारत सरकार) अजय टम्टा का आशीर्वाद 10 जनवरी को मिलने जा रहा है। जिसका श्रेय मुकुल भट्ट को जाता है। कुल मिला करके इस बार का 29 वा उत्तरायणी मेला कैसे दिव्य भव्य और बेहतर से ओर बेहतर बनाया जाय इस पर विस्तृत चर्चा हुई। महामंत्री मनोज पांडेय ने लगभग सभी टीमो का गठन करके अपने अपने कार्यो में जुट जाने का आवाहन कर दिया है जिसे सभी
प्रभारियों सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। अंत मे अध्यक्ष अमित पंत ने अपने सम्बोधन में सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हुये आगामी मेले के लिए जी जान से जुटने को कहा। आज की मीटिंग में इफको से आनन्द रतूड़ी जीत सिंह बजेठा आनन्द भंडारी सुमन देव कुकरेती माधव नंद तिवारी मुकुल भट्ट भरत जोशी विनोद जोशी भुवन पांडेय तारा जोशी कुंवर सिंह बिष्ट उमेश बिनवाल विवेक जोशी जीत सिंह बोहरा कैप्टन शमशेर बिष्ट डॉक्टर मनोज कांडपाल जगदीश पाटनी गोपाल मेहरा कमला पांडेय जगदीश आर्या दिनेश पांडेय रामेस्वर पांडेय रामू चंद दिनेश रौथाना जगदीश सती कैलास सती चंदन तिवारी मोहन पाठक गौरव पांडेय डॉक्टर अनिल बिष्ट घनश्याम ग्वाल आदि का विशेष सहयोग रहा।