पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा,गांव में सनसनी बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सोहरा में आज सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बंद कमरे में पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। घटना के बाद में सनसनी फैल गई है। कोतवाल धीरज सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव मिर्जापुर सोहरा निवासी जाबिर अली की पत्नी नसरीन (22) की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर के एक बंद कमरे में उसने एक पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली है। इसी सूचना पर कोतवाली के एसआई अनिल कुमार राणा और तहसील से नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी घटना स्थल पर पहुंच गए। इससे पहले परिवार के लोगों ने मृतका नसरीन के शव को नीचे उतार लिया था। साथ ही मृतका के मायके वालों को भी इसकी सूचना नहीं थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंलेकर पंचनामा भरा और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते है कि विवाहिता की शादी 2015 में हुई थी। जिसके दो पुत्रियां हैं। साथ ही यह भी बताते है कि नसरीन का उसके पति जाबिर अली ने किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी बजह के चलते आज सुबह मृतका ने बंद कमरे में पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके मायके वाले आने पर जो भी तहरीर देगें। उसी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।