बरेली । नाथ नगरी सुरक्षा समूह के संयोजक दुर्गेश गुप्ता ने श्री गंगा महारानी मंदिर को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि थाना किला क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया था, इसके कारण बीते चार दशकों से इस मंदिर में पूजा अर्चना आदि नहीं हो पा रही थी। दिनांक 20 दिसंबर को यह मंदिर विधर्मी समाज के लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त हो चुका है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक मंदिर में देव जागरण, संध्या तथा शयन आदि के समय आरती और नियमित समय पर देवी देवताओं को भोग लगाया जाना अनिवार्य होता है।श्री गंगा महारानी मंदिर में नियमित जागरण, संध्या और शयन आदि आरती तथा देवताओं के भोग आदि की व्यवस्था करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नाथ नगरी सुरक्षा समूह संयोजक दुर्गेश कुमार गुप्ता लवलीन कपूर सतीश अग्रवाल दिनेश चंद शर्मा संजय शर्मा अजय यादव लोकेंद्र सिंह गोपाल शर्मा लाजपत राय रोहतास राठौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।