बरेली। सैलानी की एक दुकान में मात्र माल के पैसे माँगने पर बानखाने के लोगों ने दुकानदार को बुरी तरह पीट दिया जिसमें तीन लोगों घायल हो गए एक गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया । बताते चलें थाना बारादरी के कसाई टोला कनवर शाह की ज्यारत के पास रहने वाले आसिफ पुत्र बाबू मियां ने बताया कि इमरान घोंसी की केजीएन नाम से बानखाने में बेकरी है जिन्होंने 3500 रुपए के शीरमाल उधार लिए थे व ऑनलाइन पेमेंट देने को कहा था रात तक पैसे न आने पर कॉल की गई तो टाल गए 21 दिसम्बर को दोबारा फोन किया तो गाली गलौज करते हुए बोले कि पैसा ले मिले तो ले लेना जिसका विरोध करने पर इमरान अपने साथ रेहान, जहाँगीर व एक अज्ञात को दुकान पर ले आया जिनके हाथों में चैन, डंडे व तमंचा भी था दुकान पर घुसते ही मारपीट शुरू कर दी प्रार्थी के भाई शावेज को तमन्चे की बटों से मारा जिसकी हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है व प्रार्थी और दूसरे भाई फिरोज को भी काफी चोंटे आई है प्रार्थी ने बताया कि पुलिस ने तीन नामजद सहित चार पर एफआईआर दर्ज कर ली है पर धराए कम लगी हैं मांग की है कि उचित कार्यवाही करते हुए आरोपियो को हिरासत में लिया जाए।