बरेली। थाना इज्जतनगर के सिद्धार्थनगर निवासी सीमा देवी पत्नी राकेश मीणा ने एसएसपी के कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति रेलवे में कार्यरत हैं। पति के मित्र सुखपाल मीणा ने जरूरत पड़ने पर पति से पैसा मांगा था तब प्रार्थनी के पति राकेश ने 70 हजार रुपए 6 जुलाई 2023 को यूपीआई पर भेजे थे जिसका सबूत भी मोबाइल में है। आरोप है कि राकेश ने जब अपने पैसे मांगे तो हर वक्त टाल मटोल करते रहे एवं 9 नवंबर को प्रार्थनी मंदिर जा रही थी तब रास्ते में सुखपाल मीणा मिल गया जिसने पैसों के लिए टोकने पर पीड़िता के साथ मारपीट की और बाल पड़कर बुरी तरह घसीटा जिससे काफी बालों का गुच्छा सिर से अलग हो गया पीड़िता ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाई और इज्जत नगर थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि अब सुखपाल की नियत में कोट आ चुका है और वह राकेश मीणा के पैसे नहीं देना चाहता उल्टा अपनी बेटी को आगे कर पति के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। वह धमकी दे रहा है कि उल्टा एक लाख रुपया दो नहीं तो पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देगा। सीमा ने बताया कि वह और उसका पति दोनों डिप्रेशन में है की अपना पैसा लेने की बजाय उल्टा फिरौती की मांग की जा रही है पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए सबूतों के आधार पर जाँच कर उचित कार्यवाही करते हुए पैसा वापिस दिलवाने की मांग की है।