बिल्सी।नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हिदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया | परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला | इस परीक्षा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति एवं उनके पाठ्य क्रम के अनुसार प्रश्न पूछे गए | यह परीक्षा बच्चों को उनकी एकेडमिक प्रतिभा को पहचानने व उन्हें जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती है | परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किये जायेंगे तथा परीक्षा में जिला टॉपर को 3100, 2100, 1100 राज्य टॉपर को 6100, 5100,4100 एवं आल इंडिया टॉपर को लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन व मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा | इसी के साथ लकी ड्रा में बच्चों को कार व् इलेक्ट्रिक स्कूटी जीतने का मौका मिलेगा | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा होने से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं, उन्होंने सभी बच्चों को आगे भी इस तरह की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए हिन्दुस्तान ओलंपियाड एक अच्छा अवसर है | इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उनका बौद्धिक विकास होता है | इस प्रकार की परीक्षा कराने का हिन्दुस्तान अख़बार का यह कदम सराहनीय है तथा इस परीक्षा में शामिल होना बच्चों के लिए गर्व की बात है और उन्होंने हिन्दुस्तान अखबार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया | इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |