बरेली। राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन द्वारा एंटी करप्शन डे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि यातायात पुलिस अधीक्षक अकमल खान और सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स बरेली मण्डल नीरज उर्फ यादवेन्द्र पाठक उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष (स्वतंत्र प्रभार) विजय बहादुर सक्सेना ने एस पी ट्रैफिक अकमल खान को बुकें व शाल देकर स्वागत किया और साथ ही कमलजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष बरेली जोन ने सहायक रजिस्ट्रार नीरज उर्फ यादवेन्द्र पाठक का बुकें व शाल दे कर स्वागत किया मुख्य अतिथि यातायात पुलिस अधीक्षक अकमल खान ने सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को विस्तार से बारीकियों से अवगत कराया, अगर आप के पास अपरिचित वीडियो काल आती है तो बिल्कुल भी रिसीव ना करें और अगर कोई साइबर घटना घटित हो ती है तो आप तुरंत अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाने में सुचित करें और साथ ही साइबर क्राइम नंबर 1930 पर कम्पलेन दर्ज करायें और सहायक रजिस्ट्रार नीरज उर्फ यादवेन्द्र पाठक ने पहले बार सम्बोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर कहा की यह एंटी क्राइम एंटी करप्शन बरेली मंडल समाज के हित के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है और आगे इसी तरह के कार्य क्रम कर के समाज को जागरूक करता रहें, कार्यक्रम का संचालन रोहित राकेश ने किया कार्यक्रम में मुरादाबाद से महानगर अध्यक्ष रजनीश, अमरोहा से मंडल अध्यक्ष फुरकान मलिक, शाहजहांपुर से तहसील अध्यक्ष नसरूदीन जी अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे कार्य क्रम में सभी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अन्त में कमल जीत सिंह न सभी का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष कमल जीत सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ चारु मेहरोत्रा, मंडल सचिव रतिराम, समीर खान, सुशील पाॅल, राजीव सक्सेना, एडमिन आर प्रेम, संजय शर्मा, सविता शर्मा, अनिल सिंह, शोएब इब्राहिम, सलमान अतारी, शीबा, शहजिल अंसारी, शहादत हुसैन, गोद पाल, परवीन वारसी, विपुल रस्तोगी, मोहम्मद सलीम, भाग्यवती, मोहम्मद इमरान, डॉ वी आर गंगवार, पारस अग्रवाल, आदि सदस्य उपस्थित रहे।