बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान (रजि.) ट्रस्ट भारत नें बरेली रेलवे जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पर दिसंबर की ठंड से जूझ रहे गरीब बेसहारा निधन जरूरतमंद लोगों के लिये राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की ओर आज गर्म कपड़े जैकेट,स्वेटर, कोट ओवर कोट, गर्म पेंट कोट, शौल , गर्म चादर, गर्म लोअर, गर्म कुर्तियां आदि कपड़ों का नि:शुल्क वितरण किया गया जिसमे लोग गर्म कपड़े पाकर बड़े प्रसन्न हुए उनके चेहरे खिल उठे क्योंकि कपड़े उन्हें पूस माह की ठंड से बचाएंगे राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना नें बताया कि जब से राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान का गठन हुआ है तब से लगातार हर वर्ष की भांति इस वर्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा में ठंड से बचने के लिए नि:शुल्क वस्त्रो का वितरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने बताया राष्ट्रीय मानवसे सेवा संस्थान समय-समय पर गरीबों निर्धन एवं जरूरतमंदों के लिए गर्म वस्त्रो का वितरण करना अलाओ लगवाना, चाय और शर्वत आदि का वितरण करता आया है उसी क्रम में आज हमने नि:शुल्क गर्म वस्त्र बाटे हैं जिससे जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके वस्त्र वितरण कार्यक्रम राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, संरक्षक जे. आर.गुप्ता सदस्य मुकेश मेहंदीरत्ता, बबली गुप्ता, पूजा पाल,ताहिर, जितेंद्र शर्मा, प्रकाश रावत, आदि लोग सहयोग में उपस्थित रहे।