बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में काकोरी के शहीदों के बलिदान दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । खुशलोक अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा विनोद पागरानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की । मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उमेश चन्द्र गुप्ता ने शहीदों को समर्पित गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ विनोद पागरानी ने कहा कि काकोरी के शहीदों ने हमारे देश की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इन शहीदों का नाम देश के स्वतंत्रता के इतिहास में सदैव अमर रहेगा । उन्होने संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि काकोरी केस स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक मोड़ था । इस केस में चार नौजवान क्रांतिकारियों की शहादत के बाद पूरे देश में विप्लव की आग भड़क उठी । नौजवान सिर कफन बांधकर अंग्रेज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए निकल आए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओ पी राय ने कहा कि देश के नौजवानों को इन शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए । इतिहास विद डाॅ अनिल मिश्रा पार्थ एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ रणजीत पांचाले ने काकोरी ट्रेन डकैती केस की पृष्ठभूमि, घटनाक्रम एवं इस केस के जनमानस पर पड़ने बाले प्रभाव की विस्तार से चर्चा की । गोष्ठी में आचार्य देवेन्द्र देव ,अतुल मिश्र ,एस एन मिश्र, डाॅ विवेक मोहन सिंह, विनोद कुमार गुप्ता एवं सरदार गुरविंदर सिंह ने भी विचार ब्यक्त किए। इस अवसर पर संकल्प संस्था द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने किया । मंत्री सरदार गुरविंदर सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर मोहन चन्द्र पाण्डेय, उमेश चन्द्र गुप्ता ,विनोद कुमार गुप्ता ,सरदार गुरुविन्दर सिंह, आचार्य देवेन्द्र देव ,सुरेन्द्र नाथ मिश्रा , डाॅ विवेक मोहन सिंह, अतुल मिश्रा , रजनेश सिंह, संजय कुमार गुप्ता , मनोज कुमार गुप्ता ,रामशरण, प्रणय कुमार , महेन्द्र पाल राही सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे ।