बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर के छात्र-छात्राओं ने ‘स्पर्श लॉन बरेली’ में ‘ए0एस0आर0 ताइक्वांडो एसोसिऐशन’ द्वारा आयोजित द्वि-दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ये स्पर्द्धा 14-15 दिसम्बर 2024 को आयोजित की गई, जो तीन स्तर सब जूनियर, जूनियर कैडेट्स कैटेगरी हेतु थी। इन सभी स्तरों के लिए विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने पूर्ण तैयारी के साथ भाग लिया एवं अपनी ताइक्वांडो प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 स्कूल एवं 10 ताइक्वांडो एकेडमी के 230 विद्यार्थियों व प्रतियागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ब्लूमिंगडेल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने नाम किया, द्वितीय पुरस्कार अलमा मातेर एवं तृतीय पुरस्कार सोबती स्कूल को मिला। ब्लूमिंगडेल के छात्र देवांश चौहान, मान्या शर्मा, विदुषी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, आयुष, अथर्व गुप्ता, संजल, शौर्य सैनी एवं इब्राहीम को रजत पदक एवं शिवा उपाध्याय, सर्वम वैश्य, अपार्क ने कांस्य पदक प्राप्त किए। सर्वाधिक पदक ब्लूमिंगडेल के छात्रों ने ही प्राप्त कर जीत का परचम लहराते हुए अपनी योग्यता एवं खेल प्रतिभा का अपने प्रतिद्धंद्धियों से लोहा मनवाया। इस अभूतपूर्व जीत के लिए विजयी प्रतियोगियों के लिए स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अन्य सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य निहित होती है, जिसे उजागर करने की आवश्यकता होती है और ये तभी संभव हो सकता है जब उन्हें मौका दिया जाए। सभी प्रतियोगियों की जीत पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने बधाई देते हुए यूँ ही अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि हमारे विद्यार्थियों में ही देश के अच्छे खिलाड़ी, नागरिक, वक्ता, डाक्ॅटर, इंजीनियर आदि की योग्यता वाले भावी नागरिक हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से ही बच्चों की अन्तर्निहित प्रतिभा को परखने व तराशने का मौका मिलता है जो हमारे देश का नाम रोशन करते है। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व ताइक्वांडो कोच हरीश पाल ने किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विजयी टीम के मनोबल को बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी।