कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर पर टिप्पणी करने वाले गृह मंत्री के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया

बदायूं। प्रांतीय आवाहन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने अंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप व प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की भारत देश के गृहमंत्री ने सदन में जो बाबा साहब के बारे में कहा है वह निश्चित रूपसे भारत के लोगों को ठेस पहुंचाता है क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर भी हमारे आदर्श महापुरुष हुए हैं और उन्होंने संविधान की रचना में अपना पूर्ण सहयोग किया है और संविधान हमारे लिए है, इसी तरह भगवान राम भी हमारे पुरुषोत्तम भगवान है और हम लोग उनकी भी पूजा करते हैं ऐसे में बाबा साहब के ऊपर ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है और इस टिप्पणी को लेकर भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी को इस्तीफा देना चाहिए और कांग्रेस पार्टी इस ज्ञापन के द्वारा उनसे इस्तीफे की की मांग करती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की हम अपने देश के हर आदर्श पुरुष की इज्जत करते हैं और विशेष रूप से संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर निश्चित रूप से हमारे आदर्श हैं ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा भारत देश के संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कोई भारतवासी सहन नहीं करेगा ।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की भारत के गृहमंत्री की टिप्पणी अशोभनीय है, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मोर पाल प्रजापति ने कहा कि हम भगवान राम को पूजनीय मानते हैं तो बाबा साहब अंबेडकर भी हमारे आदर्श हैं। धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर राम रतन पटेल ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्नालाल सागर किसान कांग्रेस के सचिव ब्रजभूषण गुर्जर ने भी भारत कि गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब की टिप्पणी को अशोभनीय बताया, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया ।कार्यक्रम में सर्वेश कुमार, प्रमोद माथुर रवि शंकर, प्रेम कुमार, जाहिद मियां नरेश पाल, फूल सिंह, प्रवेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे