बरेली । निपुण भारत मिशन तथा एफएलएन की तर्ज पर एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को निपुण बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य तौक़ीर सिद्दीकी ने किया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान करने वाली गलतियों को बारीकी से समझाया। उन्होंने बताया कि संख्यात्मक दक्षता और समझ के साथ पढ़ने के लिए अभ्यास बेहद जरूरी है। विज्ञान तथा गणित की समस्याओं को आसानी से हल करने करने के लिए वैज्ञानिक सोच होना जरूरी है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीखने के माहौल को मजेदार और आकर्षक बनाने के तरीके बताए। छात्रों को परीक्षा के दौरान अपना स्वास्थ्य ठीक रखने के बारे में भी बताया। इस अवसर पर दसवीं तथा बारहवीं के छात्र उपस्थित रहे।