बरेली । लेखपाल मुनीश कश्यप की हत्या के मामले में पत्नी को नौकरी परिवार को 50 लाख के मुआवजे की मांग , बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया कोषाध्यक्ष आकाश दीप शुक्ला ने कहा कि फरीदपुर के मनीष कश्यप लेखपाल की हत्या के बाद बरेली जिले के लेखपालों में आक्रोश हैं और बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हैं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। लेखपाल अपने साथी लेखपाल के अपहरण के बाद हत्या के मामले से बेहद आहत हैं । लेखपालों ने प्रदेश सरकार से घटना के सही खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन के साथ ही जांच बरेली पुलिस से ना करवा कर किसी अन्य एजेंसी से करवाए जाने की मांग की है । साथ ही बरेली जिले के लेखपाल अपने सुरक्षा को लेकर भी बेहद दहशत में है । उन्होंने लेखपालों की सुरक्षा की भी मांग की है। और मृतक लेखपाल के परिवार को 50 लाख का मुआवजा पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।