बरेली । शौच के लिए घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में गए एक चार वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर निवासी पुरेन्द्र कुमार के 4 वर्षीय बेटे अभियान्स को गुरुवार की सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि अभियान्स कल शाम को अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में शौच करने के लिए गया था इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर कर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे गांव वालों ने कुत्तों को भगाने के बाद घर वालों को सूचना दी जो मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से आज सुबह उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।