भारत विकास परिषद ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में धूमधाम से मनाया गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
बदायूँ।।भारत विकास परिषद गौरीशंकर शाखा के द्वारा आज ब्लॉक जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि आरएसएस नगर प्रमुख विपिन, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, संस्था के अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र एवं संकुल शिक्षक आयुष भारद्वाज द्वारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश यादव , आरएसएस प्रमुख विपिन, अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंघल, कोषाध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय, अंकित वर्मा, प्रतियोगिता सह-संयोजक दीप्ति गुप्ता, रचना शंखधार एवं समस्त पदाधिकारियों को बैज लगाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा। विद्यालय की छात्रा पायल ने “भारत की बेटी” ओजस्वी गीत पर अपना सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा पहल गौतम ने “कर हर मैदान फतह” गीत पर नृत्य के माध्यम से छात्रों में उत्साह संचार किया। गत माह “भारत को जानो प्रतियोगिता” में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 के छात्र लकी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा खुशबू लता समेत विद्यालय के टॉप 10 छात्रों को भारत विकास परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंकित ज्वेलर्स के स्वामी अंकित वर्मा द्वारा लंच बॉक्स, पेन एवं तिथि पत्रक देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सुंदर प्रस्तुति देने वाले समस्त छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। श्याम लाल के नाती ज्वेलर्स प्रतिष्ठान, मनीष सिंघल , अशोक गोड, निर्भान यादव, श्रद्धा गॉड के द्वारा छात्रों को नगद पुरस्कार दिए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे पुण्य कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “भारत को जानो” प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में प्रतियोगी भावना का विकास होता है।
ऐसी प्रतियोगिता अवश्य ही कराई जानी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी ओ0पी0 वर्मा ने परिषदीय विद्यालयों में संस्था द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं उत्सवर्धन करने पर आभार जताया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष भारद्वाज ने किया। इस दौरान हरि कृष्ण वर्मा, वीरेश वार्ष्णेय, अनिल शर्मा, रविंद्र उपाध्याय, विपिन, देवेंद्र गुप्ता, मनीष सिंघल, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुभाष चंद्र, दिनेश शर्म, कुमकुम वार्ष्णेय, दीप्ति गुप्ता, मीरा शर्मा, राजकुमारी, अमिता सिंह, गुंजन, वीना शर्मा, संज्ञा सिंह, राहुल, अमोल शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।