बरेली । नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर के द्वारा जिंगल बैल्स स्कूल राजेंद्र नगर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज 17 दिसम्बर को पहले दिन के प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के एडीसी प्रमोद डागर ने विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ को प्राकृतिक आपदा या कोई भी ऐसी घटना जिससे व्यक्ति घायल, चोटिल या वेहोश हो जाता है तो उसे किस प्रकार सुरक्षा के साथ उसे सुरक्षित स्थान पर लाया जाता है जिससे उसे प्रथम उपचार या हॉस्पिटल भेजनें में आसानी हो आदि की जानकारी दी और छात्रों के द्वारा इसका डेमो भी कराया गया। इस दौरान पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अलखनाथ प्रभाग से एस ओ टू डिवीज़न वार्डन गीता शर्मा , एस ओ फायर हरीश भल्ला , आई सी ओ कवलजीत सिंह, पोस्ट वार्डन पवन कालरा , पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य, सेक्टर वार्डन पुनीत अग्रवाल , संदीप सिंह , रवीश कौशिक , राजू तथा प्रस्तावित वार्डन विष्णु अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।