बरेली । पीलीभीत के बरखेड़ा बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों के पिछले वर्ष के संपूर्ण भुगतान न होने को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी पीलीभीत को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी यदि 25 दिसंबर तक संपूर्ण भुगतान न हुआ तो 26 दिसंबर से किसान बजाज चीनी मिल के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे पैनी नजर सामाजिक संस्था अध्यक्ष ने कहा चीनी मिल ने अभी तक 44 करोड़ रूपया बकाया दिया है अभी 54 करोड़ रूपया बाकी है इसका मिल द्वारा संस्था ने स्टेटमेंट भी प्राप्त किया है। किसानों से बार-बार झूठ पर झूठ बोला जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी बात पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं चीनी मिल लगातार किसानों का भुगतान न करके आर्थिक शोषण करती आ रही हैं किसानों को अभी तक अपना मूलधन वापस नहीं मिला है जबकि किसान उसे पैसे के ब्याज का संवैधानिक अधिकार रखते हैं सुनीता गंगवार ने कहा किसानों के साथ यह आंख मिचोली का जो खेल खेला जा रहा है इसके खिलाफ संस्था मोर्चा खोल रही है 26 दिसंबर से किसान बरखेड़ा बजाज चीनी मिल में तालाबंदी कर धरना देने को मजबूर होंगे।