बरेली । युवक का ई रिक्शा चोरी करने के बाद जब चोर के परिवार से बात करनी चाहिए तो फायरिंग कर दी जिसमें युवक घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी 40 वर्षीय तौफीक पुत्र मोहम्मद उमर के गोली मारकर घायल कर दिया घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। परिजनों ने बताया तौफीक के भाई शकील का ई रिक्शा 25 नवंबर की रात को चोरी हो गया था गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर को ई रिक्शा ले जाते हुए पहचान लिया। गली के रहने वाले छोटे नाम का युवक ई रिक्शा चुरा कर ले गया । सोमवार को ई रिक्शा का एक पहिया छोटे के पास रखा देखा। शिकायत की कहासुनी हो गई। मंगलवार की सुबह तौफीक ने मुन्ना ,लल्ला के परिवार बालो से ई रिक्शा वापस करने के लिए बात करने के लिए बुलाया था तभी रास्ता में मुन्ना, लल्ला ने तौफीक के ऊपर फायरिंग कर दी तौफीक घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची आरोपी फरार हो गए पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।