बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार रात विकासखंड क्षेत्र समरेर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में प्रकाश व्यवस्था नहीं है। यहां मौके पर मिली फार्मासिस्ट यशी धरा ने अवगत कराया कि लाइट में फाल्ट हो गया है इस कारण कहीं-कहीं अंधेरा है। डीएम ने पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात डीएम ने मैस का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भोजन सामग्री को चेक किया एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां मेनू के अनुसार बनी तहरी को चखकर उसकी गुणवत्ता का जायजा लिया तो पाया कि चावल मोटे हैं निर्देश दिए कि इनको बदला जाए। डीएम ने वहां मौजूद स्टाफ के बारे में जानकारी ली तो मौके पर केवल फार्मासिस्ट यशी धरा ही मिली। यहां प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार यादव तथा जीव विज्ञान की प्रवक्ता हिमानी चौधरी की भी ड्यूटी थी लेकिन दोनों मौके पर अनुपस्थित मिले। डीएम ने दोनों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। यहां पंजीकृत 345 छात्राओं के सापेक्ष 258 छात्राएं ही उपस्थिति पाई गई। डीएम ने शेष छात्राओं के संबंध में जानकारी दी तो उन्हें अवगत कराया गया कि शेष छात्राएं अपने घर गई हैं। डीएम ने मौजूद छात्राओं से उनके शिक्षा संबंधी प्रश्न किये एवं उन्हें मिलने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। डीएम ने पाया कि कुछ कमरों के दरवाजों की कुंडिया खराब है जिससे बंदर अंदर घुस आते हैं डीएम ने इन्हें प्राथमिकता पर ठीक करने की निर्देश दिए हैं। यहां पहुंचने वाला मार्ग खराब है जिसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसकी पश्चात डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर उन्होंने पंजिकाओं का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।