अटल आवसीय विद्यालय मेंशैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 व कक्षा-9 में प्रवेश को श्रमिकों से आवेदन आंमत्रित
बदायूँ। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं को अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जिला बरेली में सत्र 2025-2026 हेतु कक्षा 06 में ( 70 बालक व 70 बालिकाओं) कुल 140 सीटों व कक्षा 09 में ( 70 बालक व 70 बालिकाओं) कुल 140 के प्रवेश हेतु जनपद बदायूँ के पात्र इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफ लाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र दिनांक 16.12.2024 से दिनांक 05.01.2025 तक किसी भी सामान्य कार्यदिवास में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, बदायूँ /बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूँ/जिला प्रोवेशन अधिकारी बदायूँ से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र संलग्नकों सहित दिनांक 05.01.2025 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, क0 नं0 26 कलैक्ट्रेट परिसर, बदायूँ में जमा किये जायेंगे। आवेदन की पात्रता (1)कक्षा-6 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार की जन्मतिथि दिनांक 01.05.2013 से पहले तथा दिनांक 31.07.20215 के बाद नही होना चाहिए। (2) कक्षा-9 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार की जन्मतिथि दिनांक 01.05.2010 से पहले तथा दिनांक 31.07.2012 के बाद नही होना चाहिए। ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका पंजीयन दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण हो चुके हो, के अधिकतम दो बच्चों तक। (3) कोविड के कारण अनाथ बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंे पंजीयन हो अथवा अनाथ बच्चे, जिनकी आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो। (4) सभी वर्गाें के लिए आरक्षण नियमानुसार देय होगा। कुल सीटों के स्थानों में 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 02 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु आरक्षण का प्राविधान है। अटल आवसीय विद्यालय के अन्तर्गत सभी आधुनिक सुविधाएं युक्त सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय, बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास, निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था, बालक एवं बालिकाओं के सर्वागीण विकास के लिए स्पोर्टस व खेलों का प्रमोशन, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैम्पस, सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध एवं अटल आवसीय विद्यालय नवोदय विद्यालय के तर्ज पर होगा। विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 05.01.2025 है तथा प्रवेश परीक्षा 12 जनवरी 2025 (रविवार) को प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्र 01ः00 बजे तक होगी एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। चयन परीक्षा की अवधि 02 घण्टे होगी। परीक्षा के कुल 80 प्रश्न होंगे। प्रश्न केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जो तीन खण्डों में विभाजित होंगे।