सपा पार्षदों ने महापौर से बिना पक्षपात के समस्त वार्डों में 50-50 लाख धनराशि से नये निर्माण कार्य कराये जाने की करी मांग
बरेली । समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना की अगुवाई में महापौर डॉ उमेश गौतम से मुलाकात कर दो सूत्रीय मांगपत्र सौपा जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम के समस्त 80 वार्डों में बिना पक्षपात के 50-50 लाख धनराशि से नये निर्माण के विकास कार्य स्वीकृत कर कार्य कराने की मांग के साथ ही नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा जो पूर्व से चली आ रही स्व कर निर्धारण व्यवस्था को भवन स्वामियों के लिए बंद कर दिया गया है उसे फिर से शुरू कराकर स्व कर निर्धारण प्रपत्र टैक्स विभाग द्वारा जमा कर टैक्स की विसंगतियों को दूर कराने की मांग की। इस मौके पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि महापौर डॉ उमेश गौतम ने स्वयं नगर निगम बोर्ड की पूर्व बैठक मे प्रत्येक वार्ड मे 50-50 लाख धनराशि से नये निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की थी जिसके लिए प्रत्येक पार्षद ने अपने क्षेत्र के आवश्यक निर्माण कार्यों की सूची महापौर कार्यालय को काफी समय पूर्व उपलब्ध भी करा दी लेकिन काफी समय उपरांत भी कार्य धरातल पर होना तो दूर अभी तक स्वीकृत भी नहीं हो सके जबकि संज्ञान मे आया है कि वर्तमान मे राज्य वित्त निधि की लगभग 35 करोड़ रुपये की धनराशि के निर्माण कार्यों की जो सूची तैयार की गई है उसमे सभी वार्डों के निर्माण कार्य शामिल भी नहीं किए जा रहे हैं जबकि कुछ वार्डों के कई कई कार्य सम्मिलित है जिसको लेकर ही महापौर जी को उनके द्वारा बोर्ड बैठक मे की गई घोषणा की याद दिलाने के लिए सपा पार्षदों ने आज मांगपत्र सौपा है जिससे सभी वार्डों मे बिना पक्षपात के एक समान रूप से नये निर्माण के विकास कार्य हो सके। इसके अतिरिक्त टैक्स विभाग द्वारा भवन स्वामियों से स्व कर निर्धारण प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि जोकि 7 दिसंबर निर्धारित की गई थी उसको समाप्त कर स्व कर निर्धारण प्रपत्र भरकर भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन का टैक्स स्वयं निर्धारित करने का अधिकार भवन स्वामियों को हमेशा से रहा है जिसको समाप्त अथवा रोक नहीं लगाई जा सकती इसलिए यह रोक हटाने की मांग की है जिससे भवन स्वामी अपने टैक्स के बिल की विसंगतियों को स्वयं प्रपत्र भरकर दूर कर सके यह उसका अधिकार है। जिसपर महापौर जी ने निगम के केवल 1 अवर अभियंता को छोड़कर बाकी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों के वार्डों की निर्माण की पत्रावली तैयार न भेजने की हो बात बतायी एवं अवर अभियंताओं से सभी वार्डों की पत्रावली जल्द तैयार कराकर सभी वार्डों में नये निर्माण कार्यों को कराये जाने का आश्वासन दिया। मांगपत्र सौपने वालों में सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के साथ वरिष्ठ पार्षद अब्दुल कय्यूम मुन्ना, वरिष्ठ पार्षद आरिफ कुरैशी, पार्षद गुलबशर अंसारी, पार्षद उमान खान, पार्षद सनी मिर्जा आदि मौजूद रहे।