बरेली । भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रभारी शराफत हुसैन सिद्दीकी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को देखते हुए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। शराफत हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि किसानों का 14 दिनों में गन्ना भुगतान और 450 रुपए गन्ने का भाव किसान को मिले। एमएसपी पर फसल खरीद का गारंटी कानून बने और लाभकारी मूल्य दिया जाय । मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के गांव बथुवाखेड़ा अलीगंज आदि 5 गावों की जमीन किसानों की भूमि वर्ष 1989 में नेपा पेपर मिल लगाने के लिए सस्ते दामों पर अधिग्रहण की गई थी परन्तु आज तक उक्त भूमि पर कोई फैक्ट्री नहीं लगी है इस लिए किसानों को उक्त अधिग्रहीत की गई भूमि को वापस किया जाय। और किसानों को उक्त भूमि पर फसल उगाने दिया जाय। बिजली अमेमेंडबिल जो किसान आंदोलन में सरकार ने वापसी करने का वादा किया था फिर से उस नियम के तहत बिजली का निजीकरण किया जा रहा है को तत्काल प्रभाव से वापिस कर अपना वादा निभाए सरकार अन्यथा किसान इसका कड़ा विरोध करेगा । गौतमबुद्धनगर के किसानों की मांगों को पूरा किया जाय और आंदोलनरत किसान जिनको पुलिस ने जेल भेजा है तुरंत रिहा करे, पूरे उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक है जिसके कारण किसान परेशान है आवारा गोवंश किसानों की खड़ी फसलों को खा जाते है इसलिए आवारा गोवंशो को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाय।