बदायूँ। हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में अपने तबला वादन ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर देने वाले पद्म विभूषण उस्ताद ज़ाकिर हुसैन खां का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया जिससे संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है उस्ताद तालिब सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी के सभी सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया संस्था सदस्य आमिर सुल्तानी ने कहा कि उस्ताद ज़ाकिर हुसैन खां का जाना संगीत जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिसे पूरा नही किया जा सकता हिंदुस्तान के अलावा पूरी दुनिया के लोग में उनके तबला वादन के लिए एक दीवानगी देखी जाती थी जो अपने आप में एक मिसाल थी उनके जाने से हम सब भी स्तब्ध है वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे नितिन गुप्ता ने कहा कि उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ने तबला वादन में अपना नाम विश्व पटेल तक पहुंचा चुके थे उनका ताज महल चाय वाला एडवरटाइजमेंट में “वाह ताज” कहना आज भी कानों में गूंजता है ऐसे में उनका चले जाना सभी संगीत प्रेमियों के लिए दुख की बात है और हिंदुस्तानी संगीत के लिए भारी नुकसान भी है इस मौके पर सलिम रियाज़,शाहबाज हुसैन, नदीम चौधरी,सरवर अली, ज़ुबैर आरिफ,डॉ सलमान कुतुब,आदिल हुसैन राहुल गुप्ता सैयद सरवर अली गुड्डू अली आदि मौजूद रहे