बदायूँ। ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं पर नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण (प्रथम चरण )संपन्न हुआ प्रशिक्षण में कुल 77 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा दिव्यांगता, दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांग बच्चों की पहचान ,कारण, निवारण पर चर्चा ,श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक अक्षम एवं विशिष्ट अधिगम दिव्यांग बच्चों के कक्षा प्रबंधन एवं मूल्यांकन पर चर्चा की गई ,श्रवण बाधित बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज में पढ़ना बताया गया और दृष्टि बाधित बच्चों के लिए ब्रेल लिपि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री शैक्षिक पुनर्वास हेतु दी जाने वाली सुविधाएं एवं अभिभावक परामर्श पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में सीखी हुई सभी बातों को विद्यालय तक ले जाएं एवं दिव्यांग बच्चों को उनका लाभ पहुंचाएं यह प्रशिक्षण स्पेशल एजुकेटर अरुण कुमार, राजीव कुमार एवं आशीष सिंह द्वारा दिया गया प्रशिक्षण प्रदान करने मे ए आर पी श्री वीरपाल सिंह जी एवं श्री भानु प्रताप तिवारी जी का विशेष सहयोग रहा प्रशिक्षण में सुलक्षणा देवी, योग्यता कुमारी,राजेश राठौर,हरीश दिनकर,जिज्ञासा सक्सेना,अब्दुल रहीम, मोहम्मद मुक्तदिश, मंसूर आजम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।