बरेली। श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली द्वारा आयोजित होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा एवं विशाल ज्ञान यज्ञ समारोह के संदर्भ में एक प्रेसवार्ता त्रिवटी नाथ मंदिर के कथा स्थल मैदान में हुई । जिसमें संस्था के महामंत्री अनुज अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक परम श्रद्धेय आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी मुख से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा। कथा संयोजक प्रेम शंकर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुधीर गोयल को बनाया गया है। कथा का समय दोपहर 2:00 से 6:30 तक रहेगा। दिनांक 17 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में एक विशाल कलश यात्रा प्रातः 11:00 बजे श्री बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर विश्राम होगी। कलश यात्रा में सभी महिलाएं एक ही तरह की साड़ी में एवं सभी पुरुष एक ही तरह के परिधान में शामिल होंगे। कलश यात्रा के लिए जगन्नाथ पुरी से जगन्नाथ भगवान का स्वरूप मंगवाया गया है जो की कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। प्रथम दिवस देव पूजन एवं श्रीमद् भागवत कथा महात्मय, द्वितीय दिवस नारद विकास संवाद, तृतीय दिवस कपिल देवहुती संवाद, चतुर्थ दिवस वामन अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव, पंचम दिवस श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, षष्टम दिवस श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव, सप्तम दिवस सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम एवं होली महोत्सव की लीलाएं होगी। दिनांक 24 को प्रातः 10 बजे पूर्ण आहुति एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संरक्षक रविंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, सुरेश चंद्र मिन्ना, राजीव बास, विक्रम कपूर, वीरेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, अनजय अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आदि सदस्य गण मौजूद रहे।