बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कोतवाली दातागंज में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा। इस अवसर पर भूमि विवाद आदि से संबंधित आठ शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है इसलिए पुलिस अधिकारी छोटी से छोटी शिकायतों को भी गंभीरतापूर्वक ले। उन्होंने भूमि व राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए का साथ ही निस्तारण के समय की फोटो भी कराने के लिए कहा तथा सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी जनता से बेहतर समन्वय बनाएं तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उसकी गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।