जिंगल बेल्स में प्रदर्शनी एक्सप्लोरिका का आयोजन
बरेली। जिंगल बेल्स स्कूल राजेंद्र नगर शाखा में आयोजित एक्सप्लोरिका प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा प्रीएनसी से कक्षा 8 तक के 368 छात्र-छात्राओं 66 शिक्षक शिक्षिकाओं के संक्षण में, 30 दिनों के कठिन परिश्रम से 95 मॉडल तैयार किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्योत्सना देवी, एडिशन कमिश्नर इनकम टैक्स, बरेली एवं योगेंद्र कुमार सेक्रेटरी बी डी. ए. बरेली ने जिंगल बेल्स स्कूल, के गणमान्य सदस्यों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में रिबन काटकर तथा सरस्वती माता के सम्मुख अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं ने विघ्नहर्ता श्री गणेश की वंदना करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने मंत्र मुग्ध करने वाला स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कला वर्ग के छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड के साथ लाइव आर्ट प्रस्तुत की जिसकी सभी ने बहुत ही सराहना की। मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा बच्चों को हमेशा जिज्ञासा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की फाउंडर ट्रस्टी नीरू बग्गा एवं प्रधानाचार्या आभा सिंह ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। तत्पश्चात विशेष अतिथि योगेन्द्र कुमार सचिव, बीडीए बरेली का अध्यक्ष राजीव बग्गा व अध्यक्ष यानेश पटेल द्वारा अभिवादन किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अंकित बग्गा एवं मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ बरखा बग्गा, अक्षित बग्गा व निशा बग्गा ने अतिथियों एवं निर्णायक वर्ग के सदस्यों को सम्मानित किया। विद्यालय में प्रदर्शनी को दो भागों में विभाजित किया गया शैक्षिक और सह शैक्षिक, शैक्षिक विषयों में अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, कंप्यूटर तथा सह शैक्षिक विषयों में नैतिक शिक्षा, कला, संगीत, नृत्य, शतरंज, जिमनास्टिक, स्केटिंग, टेबल टेनिस ताइक्वांडो के एक से बढ़कर एक, मॉडल प्रदर्शित किए गए। शैक्षिक तथा सह शैक्षिक विषयों में अंतर्दिषय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शैक्षिक विषयों का निर्णय बी के गुप्ता एवं शिवम अग्रवाल द्वारा किया गया एवं सह शैक्षिक विषयों का निर्णय रीना वर्मा व रोमा अरोड़ा द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुरुस्कार वितरण कर प्रदर्शिनी का समापन किया गया। कार्यक्रम का संबालन गौरी सक्सेना कक्षा-7 व विश्वास मिश्रा कक्षा-7, हनी राविनसन व नेहा मेहरा के संरक्षण में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू कपूर रेखा गंगवार, रूना अग्रवाल सहित कला संकाय के तथा अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।