बरेली । थाना प्रेमनगर पुलिस ने 1 शातिर वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 17 नवंबर को फूड पाथ कैफे डीडी पुरम बरेली में कुछ अज्ञात लोगो द्वारा कैफे का सामान तोड देना व कैफे के मालिक व वहाँ काम करने वाले लड़को के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई। जिसके संबंध में थाना प्रेमनगर में 20-25 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त कुमैल रजा पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी सुर्खा चौक थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक ,उप निरीक्षक जगदीश चन्द्र जोशी, कांस्टेबल सोनू मौजूद थे।