बरेली । 39वीं परिषदीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बासु वरल सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीसलपुर रोड बरेली में किया गया जिसमें बरेली जनपद के सभी 16 ब्लॉक प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग़ किया था।एथलेटिक 400 मीटर दौड़ में भुता की रेखा प्रथम, मझगवा की काजल द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में मझगवा की नीरज प्रथम भुता की इफरा बी द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ में शेरगढ़ की आयुषी प्रथम मझगवा की नीरज द्वितीय रही। 50मीटर दौड़ में शेरगढ़ की आयुषी प्रथम भुता की रेखा दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में शेरगढ़ की आयुषी प्रथम मझगवा की नीरज द्वितीय रही। खो खो बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम आलमपुर द्वितीय रहा। जिसमें शेरगढ़ ब्लॉक चैंपियन तो मझगवा रनर रहा। नवाबगंज तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में आयुषी शेरगढ़ नीरज मझगवा रेखा भुता की रहीं। बालक वर्ग में क्यारा के अजीत मझगवा के लवकुश,भोजीपुरा के अल्तमश रहे। वहीं जूनियर वर्ग व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालिका वर्ग में रामनगर की लक्ष्मी आलमपुर की ऊषा शेरगढ़ की निकिता,भोजीपुरा की अवंतिका मझगवा की कमलेश नवाबगंज की अज़रा बी शेरगढ़ की कविता बालक वर्ग में आलमपुर में नितेश फरीदपुर के आशीष मझगवा के सुखपाल रहे। संजय सिंह ने सभी अतिथिगणों का स्वागत बैच लगाकर एवं बुके देकर किया और खेलों में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विनर बच्चों को बधाई दी रनर रहे बच्चों को और बेहतर करने की सलाह दी।रैली संयोजक जी पी गौतम,सुनील कुमार शर्मा ,राजेश कुमार,जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार सहित प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार,यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, शिव स्वरूपशर्मा, के सी पटेल, सत्येंद्र पाल सिंह, राखी गंगवार, सुनील शर्मा जितेंद्र गंगवार, विनोद कुमार, पुष्पराज, राजेश कुमार सिंह अरुण पांडे महावीर प्रसाद प्रीति शर्मा सुंदरलाल, भानु प्रताप सिंह पदमजा, पवन कुमार, निशांत फूलन देवी रूपेंद्र कुमार प्रीति शर्मा ममता, शबीना परवीन, आकाश, राजपल्याल आशीष कुमार,अमर गौतम, मीनाक्षी,शिवांगी,ऋतु, रुचि सैनी, सोना, मनीषी, आराधना,प्राची सक्सेना, सिंह,प्रसून गंगवार अंकित राज,परीक्षित गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।