बरेली। दिनांक 1 दिसंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना के आरोपी थाना भमोरा पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सुम्मेरी लाल निवासी ग्राम लंगूरा थाना भमोरा , अमन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कछवाई थाना एका जिला फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही के दौरान रात 12 बजकर 25 मिनट पर गिरफ्तार किया गया । थाना भमोरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की देवचरा बल्लिया रोड पर की जा रही चैकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को टोकनें पर संदिग्धों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया, जिसमें थाना भमौरा पर नियुक्त कांस्टेबल अनिल कुमार दाहिने कन्धे में गोली लगने से घायल हो गये। इस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र सुम्मेरी लाल निवासी ग्राम लंगूरा थाना भमौरा जिला बरेली दाहिने घुटने में तथा अमन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम कछवाई थाना एका जिला फिरोजाबाद बांये घुटने में गोली लगने से घायल हो गये। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित आभूषण सोने का एक हार, अंगूठी, दो तमंचे 315 बोर, 3 जीवित कारतूस 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुये। घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार का प्राथमिक उपचार सीएचसी भमोरा में कराया गया है, जिसकी स्थिति संतोषजनक है तथा दोनों घायल अभियुक्त जिला अस्पताल बरेली में उपचाराधीन है। उपरोक्त घटना से सम्बन्धित बरामदगी के आधार पर धारा 317(3) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है तथा पूछतांछ से इस घटना में तीन अन्य अभियुक्तों के भी नाम प्रकाश में आये है। पुलिस मुठभेड़ व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भमोरा में पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा मय पुलिस टीम ,सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक सुनील मोतला मय पुलिस टीम , उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह , धर्मपाल सिंह , श्याम सिंह , जसवीर सिंह , लक्ष्मीनारायण , नरेन्द्र सिंह राघव , हरपाल सिंह , कांस्टेबल अनिल कुमार , हरिओम गन्धार ,जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, मोनू कुमार, सौरभ कुमार ,सचिन कुमार, सन्दीप कुमार , प्रदीप कुमार , चालक श्यामवीर सिंह मौजूद थे ।