सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स उद्योगों के विकास एवं अपने भवन निर्माण पर भी कार्य करेगा
बरेली। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव सिंघल ने वार्षिक आमसभा में चेंबर के नए भवन को बनाने की प्रक्रिया को वर्ष 2025 में ही टीम के सहयोग से शुरू करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बरेली मंडल में उद्योग एवं व्यापार के विकास व उन्नति के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के 60वें अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि बीजेपी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों की प्रगति के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों को काफी राहत देने का काम किया है। अब उद्योगों को निरंतर बिजली मिल रही है। जीएसटी में सुधार कर व्यापार हित में निरंतर काम हो रहा है। प्रदेश ही नहीं बरेली में नए उद्यम लग रहे हैं। चेंबर के सचिव अल्पित अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों का विवरण दिया और बचत के 80 लाख रुपए की एफ डी नई टीम को दी। पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने नवविर्वाचित अध्यक्ष राजीव शिंघल को आगामी सत्र का चार्ज सौंपा और शुभकामनाएं दीं। बीजेपी कैंट विधायक ने चेंबर की सदस्य निर्देशिका का विमोचन किया। अधिष्ठापन कार्यक्रम में नए अध्यक्ष राजीव शिंघल ने कहा चेंबर के पुराने चल रहे कार्यों को पूर्व अध्यक्षों के सहयोग से निरंतर जारी रखेंगे। चेंबर की उन्नति के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जब संस्था के 50 वर्ष हुए तो वह महामंत्री थे।
अब संस्था के 60 वर्ष पूरे होने पर उन्हें अध्यक्ष पद का दायित्व मिला है। इस अवसर पर चेंबर में 25 नये सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में पुष्पा गुप्ता को शिक्षा, रजनी अग्रवाल को सामाजिक कार्य और डॉ. अंजू उप्पल को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ केशव अग्रवाल, किशोर कतरू, रवि प्रकाश अग्रवाल, दिनेश गोयल, घनश्याम खंडेलवाल के अलावा अंकित अग्रवाल, नरेश मालिक, के बी अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, राजेश तनेजा, अशोक अग्रवाल, सीए नीतीश टण्डन, आदित्य मूर्ति, अंकुर सरन, तेजेन्द्र सिंह, अमित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मोहित ऐरन, आयुष अग्रवाल, उन्मुक्त सम्भव शील, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सीए अखिल रस्तोगी, संजय रेकरीवाल, ऑर्किटेक्ट गोयल आदि मौजूद रहे। सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में अब सर्वश्री राजीव शिघल अध्यक्ष, रवि प्रकाश अग्रवाल उपाध्यक्ष, अल्पित अग्रवाल सचिव, शेखर अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. विनोद पागरानी और अभिनव कटरू संयुक्त सचिव, विमल रिवाड़ी, अजय शुक्ला, रवि अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राजीव जैन, नितिश टंडन, मोहित टंडन, संदीप अगवाल, रवि खंडेलवाल, शैलभ अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव शिघल ने अभिनव कटरू को चैम्बर नैक्स्ट जैन का अध्यक्ष एवं अमिता अग्रवाल को महिला विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी ने अपना पदभार संभाल लिया।
निर्भय सक्सेना