बरेली। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार , हत्याओं और उनके घरों पर कब्जा करने लूट और हिंदू मंदिरों को तोड़ने के विरोध में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने केशो का तर्पण किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया और कार्यालय के अंदर बैठ गए और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत से पहल कर अत्याचार रोकने की मांग की। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के संस्थापक व संरक्षक अनिल मुनि के द्वारा बालों का तर्पण और हवन किया गया इसके बाद अनिल मुनि के नेतृत्व में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंचे और उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर रोकथाम लगाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की यूनिस सरकार यदि इसी तरह अत्याचार करती रहे तो फिर हम अपने हिसाब से निपटेंगे। पंकज कक्कड़ , शिवा कक्कड़ , पुनीत मेहरोत्रा , संजय कुमार शर्मा , सुनील शर्मा , सचिन कक्कड़ , निकेत शर्मा , यशस्वी शर्मा , रजत अग्रवाल , पंडित आदित्य शर्मा, प्रदीप कुमार रस्तोगी, हर्ष अग्रवाल, अमित राठौर , संजय तजवानी, भास्कर मिश्र, सच्चिदानंद धर्म गुरु , महंत संजीव गौड आदि मौजूद रहे।