बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के रोहिली टोला पुराना शहर निवासी पीड़ित महिला ने जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और बहारी दलालों की मिलीभगत से परेशान होकर जिला अधिकारी से शिकायत की है। पीड़ित महिला रिंकी शर्मा पत्नी स्वर्गीय राहुल शर्मा ने बताया में परेशान होकर अपनी पीड़ा वार्ड 43 पार्षद पति चंद्रपाल राठौर को बताई , चंद्रपाल राठौर पीड़ित महिला रिंकी शर्मा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर से शिकायत की जन सेवा केंद्र वाले ने ऑनलाइन फॉर्म में पति का नाम नहीं डाला था जिसको निरस्तीकरण हेतु 15 दिन का समय दिया था परंतु 15 दिन से दिन से ऊपर बीत गए अभी तक कुछ नहीं हुआ । प्रार्थिनी के छोटे-छोटे बच्चे हैं बहुत परेशान हैं व प्रार्थनी से ऑनलाइन वाले ने 15000 रूपये मांगे पहली पेंशन की मांग की गई कहा कुछ बाहरी लोगो का ऑफिस के कर्मचारियों से मिली भगत है, तुम्हारा काम हो जाएगा। जिला समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारी बाहरी दलालों से मिले हुए हैं जिस कारण महिलाओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। 22 अक्टूबर 2024 को ऑनलाइन कराया था आवेदन विधवा पेंशन भी इस समय ही ऑनलाइन कराई उसमें भी अभी तक लेखपाल द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाई गई है क्योंकि लेखपाल ने भी अपने प्राइवेट लोग लगा रखे हैं जब मन में होती है तब जाते हैं जांच करने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ महिलाएं हताश होकर घर बैठ जाती हैं। रिंकी ने पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के साथ जाकर जिला अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।