नफ़रती लोग मुसलमानों के जज्बातों से खेलकर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं-हैदर अली
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली जिले के समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कुछ लोग तुच्छ राजनीति करने के लिए हिंदू मुस्लिम में खाई पैदा कर रहे हैं। मस्जिदों का सर्वे हो रहा है यहां तक कि अजमेर की हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह तक को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरीके के सर्वे पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे हिंदू मुस्लिम सौहार्द कायम रहे। तथा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस दौरान हैदर अली ने कहा कि हिंदुस्तान गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, सदियों से हिंदू ,मुस्लिम ,सिख और इसाई सब एक गुलदस्ते की तरह रह रहे हैं। इस गुलदस्ते पर नफरत की तेजाब को डाला जा रहा है। मस्जिदों के सर्वे के नाम पर हिंदुस्तान के मुसलमान के जज्बातों से खेलने का काम किया जा रहा है। अजमेर स्थित हिंदलवली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जो हिंदुस्तान क्या पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमान की आस्था का प्रतीक हैं उसपर वार कर मुसलमानों के जज्बातों से खेला जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि किसी को वास्तविकता नहीं बताई जाती। औरंगजेब ने 1,000 बीघा जमीन मथुरा वृंदावन को दी। 125 बीघा जमीन जहांगीर ने दी। बरेली में चुन्ना मियां ने मंदिर बनवाया , पीलीभीत में हाफिज रहमत खां ने वहां के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर का द्वारा बनवाया। मुसलमान शासको ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को मोहब्बत के पानी से सीचा है। नफ़रती लोग मंदिर-मस्जिद का खेल खेल कर नफरत की आंधी चला रहे हैं। रही बात यह की मस्जिद के नीचे मंदिर कहां से आया तो मैं आपको आपके ज्ञानवर्धन के लिए बताना चाहता हूं कि मस्जिद कई जगह ऐसी हैं जो मंदिर तोड़कर बनाई गई हैं जैसे के प्यारे लाल ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और वह मुसलमान बने तो उनका नाम प्यारे खां हो गया तो उनके प्रॉपर्टी में बने हुए मंदिर को तोड़कर उन्होंने खुद ही उसको मस्जिद में तब्दील कराया।इस तरह से मस्जिदें बनी हैं। किसी भी हिंदुस्तान के बादशाह ने एक भी मंदिर नहीं तोड़ा है। उन्होंने टीपू सुल्तान से लेकर औरंगजेब तक की बात को कहा कि उन्होंने हमेशा मंदिरों के लिए फाइनेंशली मदद की है। संभल की घटना पर उन्होंने कहा कि वहां पर एक दुस्साहसिक घटना हुई है। उन्होंने कहा कि मस्जिद के सर्वे के नाम पर मुसलमान के जज्बातों से खेला गया है। उन्हें भड़काया गया वहां पर जय श्री राम के नारे लगाए गए , ताकि मुसलमान भड़के और उसके बाद पांच मुसलमान को गोली चलाकर उन्हें शहीद कर दिया गया। उन्होंने मांग की कि जो लोग इस घटना में शहीद हुए हैं उनके परिवार को 50-50 लाख रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो।