युवा समाज को जागृत करें, तभी बदलेगी देश की तस्वीर : डीएम
बदायूं। राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रही जनपदीय स्काउट गाइड सर्वोत्तम कैडेट रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गुरूवार को समापन हो गया। स्काउट गाइड ने तंबुओं का शहर बसाकर सुंदर गेट, टावर और रंगोली सजाई। हर्रायपुर बिसौली की टीम सर्वश्रेष्ठ रही। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा समाज को जाग्रत करें। तभी देश की तस्वीर बदलेगी और संस्कृति का उत्थान होगा। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युवाओं के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं, शक्ति और अदम्य साहस अपनी मंजिल को पाएं। इनकम टैक्स कमिश्नर तरुण कुमार ने कहा कि श्रेष्ठ ज्ञान से व्यक्तित्व निखरता है। पवित्रता आती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हों, श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित कर राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।गुलड़िया चेयरमैन तारा देवी और सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने टीमों को सम्मानित किया। स्काउट वर्ग में ब्लाक बेसिक में संविलयन विद्यालय हर्रायपुर प्रथम, नगर माध्यमिक जूनियर में कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज प्रथम, नगर माध्यमिक सीनियर में श्री कृष्ण इंटर कालेज बदायूं प्रथम, राजकीय इंटर कालेज बदायूं द्वितीय, तहसील माध्यमिक जूनियर में राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया प्रथम, प्रमोद इंटर कालेज सहसवान द्वितीय, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कालेज गंनगोला दातागंज, पन्ना लाल इंटर कालेज सहसवान को सांत्वना पुरस्कार मिला। तहसील माध्यमिक सीनियर में मदनलाल इंटर कालेज बिसौली प्रथम, एनए कालेज बिल्सी द्वितीय, राधेलाल इंटर कालेज कछला और केएम इंटर कालेज इस्लामनगर को सांत्वना पुरस्कार मिला। गाइड वर्ग के ब्लाक बेसिक में संविलयन विद्यालय हर्रायपुर बिसौली प्रथम, नगर माध्यमिक जूनियर में नगर पालिका इंटर कालेज बदायूं प्रथम, विद्यापति वैदिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय रहा। नगर माध्यमिक सीनियर में सिंगलर गर्ल्स इंटर कालेज बदायूं प्रथम, केदारनाथ महिला इंटर कालेज द्वितीय, पार्वती आर्य कन्या इंटर कालेज, राजाराम महिला इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज को सांत्वना पुरस्कार मिला। तहसील माध्यमिक जूनियर में प्रमोद इंटर कालेज सहसवान प्रथम, तहसील माध्यमिक सीनियर में नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज उझानी प्रथम रहा। निर्णायक में जिला व्यायाम शिक्षिका ज्योति सक्सेना, जिला स्काउट मास्टर सुदेश चंद्र, कमलेश ज्ञानी, सरोजिनी गुंजायाल, जीवन बाबू कश्यप, नंदराम शाक्य, अंबिका सिंह रहीं। डीएम निधि श्रीवास्तव, जिला में मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना, जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, जिला स्काउट मास्टर अजय पाल सिंह, डा. मनवीर सिंह ने तंबुओं के शहर का निरीक्षण किया। रैली संयोजक संजीव कुमार और सह संयोजक अब्दुल सुबूर खां ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश राठौर, डा.संदीप भारती, वीरु, नरेंद्र सिंह, कामेंद्र शर्मा, रामवीर सिंह, रजनीश सिंह, सुबोध मिश्रा, जंगपाल सिंह, परवेज अहमद, योगेंद्र दीक्षित, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, सीपी सिंह, भूप सिंह, भूमिराज शाक्य, नरेश चंद्र, बृजभान सिंह, कैलाश सिंह, अनिल कुमार, रमेश चंद्र शाक्य, शिशुपाल सिंह, एसपी सिंह, नन्हेंलाल, राहुल दीक्षित, राजीव शर्मा, अनिल कुमार, गुड्डू सिंह यादव, विवेक शर्मा, उमा राठौर आदि मौजूद रहे। रैली का संचालन डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, पूर्वी सक्सेना और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने किया।