बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को यदु शुगर मिल लिमिटेड सुजानपुर बिसौली के द्वारा संचालित क्रय केन्द्र किसरूआ प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्रय केंद्र पर तौल हेतु 10 वाहन गन्ना से भरे खड़े पाये गये। उपस्थित कृषकों द्वारा डीएम को बताया कि गन्ना आपूर्ति में कोई कठनाई नहीं है। कभी-कभी चीनी मिल से वाहन पर्याप्त उपलब्ध न होने के कारण तौल की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। निरीक्षण के समय कृषक महाराज सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम किसरूआ की तौल की जा चुकी थी, जिसका ग्रास वजन 34.15 कुन्तल तथा खल्ला 13.95 कुन्तल तथा गन्ना का शुद्ध बजन 20.20 कुन्तल है। उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि 01 प्रतिशत करदा काटा जा रहा है। शेष व्यवस्था सामान्य पायी गईं। कृषकों ने डीएम को बताया कि 15 नवम्बर 2024 तक का भुगतान मिल चुका है तथा आगे भी भुगतान कराने की माँग की गई। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से डीएम ने ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप स्वंय लगाते हुए किसानों से कहा कि वह अपने अपने ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा उनके भुगतान में अनावश्यक विलम्व नहीं होना चाहिए।