टप्पेबाजी एवं लूट करने वाले गैंग के चार अभियुक्त लूट की रकम सहित गिरफ्तार
बरेली । ऑटो से परिवहन कर टप्पेबाजी एवं लूट करने वाले गैंग के चार शातिर अपराधियों को ऑटो ,अवैध असलहे तथा लूटी एवं टप्पेबाजी की रकम सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त घूम-घूम कर ऐसे व्यक्तियों को शिकार के रुप में तलाश करते थे जो बैंको से पैसा निकालकर अकेले आते जाते है या जिनकी उम्र अधिक हो। तलाश पूरी होने पर अभियुक्तगण ऐसे व्यक्तियों को अपने आटो में बैठाकर उनके साथ घटना कारित करते है। पकड़े गए बदमाशो ने 28 अक्टूबर को रेलवे से रिटायर्ड वृद्ध व्यक्ति जो बैंक से 32 हजार रुपये निकाल कर अकेले घर जा रहे थे, अपने ऑटो में बैठाकर उनके साथ टप्पेबाजी करने 13 नवंबर को हाईवे पर महिला के साथ दो बदमाशों ने कुण्डल लूटने की घटना एंव अन्य जनपदो में भी टप्पेबाजी किये जाने की घटना मैं अपना हाथ होने की बात स्वीकार करली उन्होंने बताया कि वह कल भी घटना कारित करने एंव शिकार तलाश करने हेतु निकले थे कि चैकिंग के दौरान पकड़े गए पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त आटो, मोटरसाइकिल सीज किया गया एंव अन्य किन-किन स्थानो पर इनके द्वारा घटना की गयी है इसके बारे में जाँच की जा रही है। अभियुक्तगण से पूछताछ में यह जानकारी हुई है कि इनका एक गैंग है। इस गैंग का मुख्य कार्य यह है कि सबसे पहले रैकी कर ऐसे व्यक्ति को तलाश करते है जो वृद्ध हो या अकेले बैंक आ जाकर पैसा निकालते हो या ऐसी महिलायें जो गहने आदि पहनकर सुनसान स्थान से जा रही हो। तलाश पूरी होने पर इनका गैंग अपना ऑटो लेकर खड़े रहते है और उसमें सवारी के रूप में उस व्यक्ति को बैठाकर गैंग के सदस्य उनके दोनो तरफ बैठ जाते है और टप्पेबाजी करते हुये पैसा चुरा लेते है यदि वह व्यक्ति जान जाता है और प्रतिरोध करता है तो असलाह दिखाकर डराकर रकम लेकर उसे ऑटो से उतारकर भाग जाते है। इनकी टैम्पू का नंम्बर दिखाई न दे इसके लिये नम्बर प्लेट के ऊपर चोटी या झालर लटकाये रहते है। मिले हुये पैसो को आपस में बांट कर फिर अगले शिकार के लिये किसी अन्य स्थान पर प्रस्थान कर जाते है तथा आटो में कुछ चिह्न भी बदल लेते है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गये गैंग लीडर खुर्शीद पुत्र मुन्ने निवासी मुखिया वाली गली बानखाना थाना प्रेमनगर, इकरार पुत्र बुन्दु उम्र 45 वर्ष निवासी मोहल्ला चौधरी तालाब थाना किला, अफरोज पुत्र गफ्फार निवासी अशरफ खां छावनी थाना प्रेमनगर, टेंपो चालक इदरीश पुत्र रशीद अहमद निवासी रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर के पास से दो तमन्चा कारतूस एक अवैध चाकू 10000 रुपये नकद,एक आटो टैम्पो बरामद किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी, उनि इन्द्रपाल सिंह ,उनि धर्मेन्द्र कुमार विश्नोई , हेकां आशीष कुमार , तेजपाल सिंह, हेकां धनीश सक्सेना , हेकां धर्मेन्द्र अवस्थी , प्रीतम सिंह मौजूद थे।