बरेली। युवाओं को हनी ट्रैप से सजग रहने के लिए हीमोफीलिया जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा रानी के नेतृत्व में एक जन जागरण रैली का आयोजन बरेली कॉलेज बरेली में किया गया, अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि युवाओं को पहले लड़कियां अपने प्रेम जाल में फंसाती हैं और फिर अश्लील फोटो क्लिक कराती हैं। इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का काम। हनीट्रैप के इस गंदे खेल में हर रोज युवा फंस रहे हैं। पुलिस भी ऐसे गैंग पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है और आए दिन लोग हनी ट्रैप का शिकार हो रहे हैं, वरिष्ठ समाज सेविका एवं उर्दू की प्रवक्ता जैनब फातिमा ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य के प्रति बहुत सजग रहने की आवश्यकता है विषकन्याओं का जाल एक सोची समझी साजिश है, ऐसे गैंग के पीछे तमाम आसामाजिक शक्तियां काम करती हैं,पहले दोस्ती, फिजिकल रिलेशन फिर ब्लैकमेलिंग… युवाओं को अपनी बातों में फंसाकर मिलने के लिए राजी करना ब तय जगह पर मुलाकात के दौरान महिला पीड़ित के साथ हमबिस्तर होना, महिला के दोस्तों द्वारा उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बना इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। युवा नेता अविनाश मिश्रा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपके साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाता है तो सावधान रहें वह हनी ट्रैप हो सकता है और यदि आप फनी टाइप के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत पुलिस या अन्य किसी विश्वसनीय व्यक्ति से संपर्क करें यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप अकेले नहीं है और मदद उपलब्ध है सचिव राजेश रस्तोगी ने बताया कि पिछले दिनों थाना किला और थाना सुभाष नगर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं हनी ट्रिप का शिकार बदायूं रोड के एक डॉक्टर की तो जान भी चली गई है, जागरूकता रैली में,वरिष्ठ समाजसेवी बीसलपुर संजीव दुबे, शिवम प्रजापति,खुशी सैनी, मानव रस्तोगी, अपर्णा गुप्ता, शशांक, राधा रानी, अलका शर्मा, नीतू भारद्वाज, आशीष रस्तोगी, अपर्णा सिंह ,राम सिंह, मनोज कुमार असलम , रफीक अहमद, राजेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।