बरेली । सनातन धर्म सेवा समिति परिवार एवं सीता रसोई परिवार द्वारा राम गंगा स्थित गौशाला पर सुबह-सुबह गौ माता एवं बंदर कुत्तों की सेवा के लिए 500 रोटी एवं आधा कुंतल गुड का वितरण सदस्यों द्वारा अपने हाथ से किया गया इस पुनीत कार्य को कर कर सभी सदस्यों को अत्यंत सुखद अनुभूति हुई गौशाला के डॉक्टर धीरज पाठक ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहां की जब से सनातन धर्म सेवा समिति और सीता रसोई हमारी गौशाला से जुड़ी है हमें बड़ा आराम हो गया है और हमारे बेजुबान जानवरों को काफी फायदा है यहां पर कैंसर तक के मरीज जानवर हैं इसको पाठक अपनी दवाइयां द्वारा सही कर रहे हैं कई जानवर ऐसे थे जिनमें एक हाथ नहीं एक पैर नहीं किसी का सीना जला हुआ किसी के दोनों पैर नहीं और कोई बहुत छोटे बंदर के बच्चे उनको एक एसी कमरे में रखा गया है उन सब का इलाज पाठक और उनकी टीम बरेली की जनता के सहयोग से निरंतर कर रही है इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया की सनातन धर्म सेवा समिति एवं सीता रसोई परिवार निरंतर इस तरह के सेवा कार्यों में लगा रहता है प्रातः 8:00 बजे अग्रसेन पार्क के बाहर चाय और रस की सेवा निरंतर चल रही है दोपहर में सीता रसोई भवन पर₹10 में भोजन बट रहा है एवं बीच-बीच में इस तरह के कार्यक्रम भी करते रहते हैं इस अवसर पर सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट महासचिव राजीव कुमार अग्रवाल की पोशाक अध्यक्ष प्रमोद मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल राधा अग्रवाल विभा अग्रवाल एवं सीता रसोई के संयोजक विजय कुमार बाटला अमित गुप्ता सुनील अग्रवाल अवनीश मिश्रा एवं अनेक सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपना पूरा सहयोग दिया।