बदायूँ। पल्स पालियो बूथ दिवस के अवसर पर सैयद मुनव्वर अली जू0हा0 स्कूल सोथा में पोलियो बूथ का उदघाटन प्रबंधक सैयद तनवीर अली ने फीता काटकर और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया। उन्होने मौके पर मौजूद बच्चों के माता पिताए अभिभावकों एंव गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुये कहा कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चे का पूरा जीवन अंधकार की ओर डाल देती है इसलिये पोलियो ड्राप 0 से 5 वर्ष बच्चों के लिये पिलाना हम सबको अनिवार्य है। यह बीमारी सघन पल्स पोलियों अभियान के कारण भारत में अब अंतिम चरण में है।सबके सहयोग से ही इस बीमारी का समूल नाश सम्भव है। पोलियो बूथ दिवस के अवसर पर प्र0अ0 शगुफ्ता खातून, सैयद मुताहिर अली जीलानी,फरोजा खातून, रिफत फातिमा, तमीम अली, फय्याज, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।