बरेली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर दिनांक 9 दिसम्बर को बरेली जनपद की जिला कॉंग्रेस कमेटी आई एम ए हॉल मे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगी,प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि हम सब की प्रेरणा स्रोत विनम्र सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारे नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन दिवस पर रक्तदान करेंगे क्यूंकि रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार कांग्रेस जनों की ओर से नहीं हो सकता देश में जिस तरह का गन्दा माहौल वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि कल 9 दिसंबर को हम हमारे नेता सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी जातियों और धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे और इस नफरत की भाजपा को बताएंगे कि यह उनके बांटने से नहीं बटेगा एक था एक है और एक रहेगा।