शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में एएनएम बैच 2022 की छात्राओं का पासआउट समारोह हुआ
बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में एएनएम बैच 2022 की छात्राओं के लिए भावपूर्ण एवं भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से इस वर्ष 2024 में ए एन एम कोर्स की फाइनल परीक्षा पास करने वाली 2022 बैच की छात्राओं के लिए एक दिल को छूने वाला विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जो उनके शैक्षिक सफर के समापन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में योगदान देने के लिए तैयार होने का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सचिव करन थरेजा तथा संस्थान की प्रधानाचार्या सारिका सिंह द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि डॉ0 राजेश कुमार वर्मा द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के लिए बहुत ही गर्व का पल है कि आज के बाद इन्स्टीट्यूट की छात्रायें रोगियों की सेवा बेहतर तरीके से करने के लिये समाज में उपलब्ध रहेंगी। उन्होने कहा कि शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़कर एवं प्रैक्टिकल सीखकर उ0प्र0 स्टेट मेडीकल फैकल्टी, लखनऊ की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसके लिये सभी छात्राये बधाई की पात्र हैं। डॉ0 आर0के0 वर्मा ने सभी छा़त्राओं को समझाया कि मेडिकल तथा नर्सिंग प्रोफेसन स्वार्थ के लिये नहीं बल्कि निस्वार्थ होकर समाज एवं रोगियों की सेवा के लिये चुना जाता है।
उन्होंने कहा कि जो औरों के सुख और खुशी के लिए जीवन जीते हैं उन पर ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। संस्थान द्वारा ए0एन0एम0 बैच 2022 की अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रूबी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा महजबीन सैफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमकुम मीना को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही पासआउट बैच की सभी छात्राओं को भी पुरूस्कार दिये गये। छात्राओं के मध्य कुछ प्रतिस्पर्धा भी करायी गयी जिनके आधार पर 2022 बैच की छात्रा समीक्षा शर्मा को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। सभी अध्यापकों ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देने के साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सचिव करन थरेजा ने इस अवसर पर कहा कि ’’नर्सिंग पेशा सहानुभूति, प्रतिबद्धता और ज्ञान पर आधारित है। हमारे संस्थान की छात्रायें अब स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रभावी योगदान देने के लिए तैयार है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे पेशेवर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी।’’ यह समारोह न केवल भावनाओं और प्रेरणा से भरा हुआ था बल्कि छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था जैसे आप सभी छात्रायें अपने करियर की ओर कदम बढ़ाते हैं, शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हमेशा उनका समर्थन करेगा और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में उत्कृष्ट पेशेवर बनने की दिशा में मार्गदर्शन देगा। कार्यक्रम में संस्थान के उप प्रधानाचार्य विरेन्द्र जॉन, माधवी वर्मा, सुवी भास्कर, दयाराम, नवनीत शर्मा, शिवम मौर्य तथा अन्य सभी स्टॉफ का सहयोग रहा।