बरेली। थाना इज्जतनगर थाने का एक मामला सामने आया है जहाँ के ग्राम रजपुरा निवासी भूरा उर्फ सुनील पुत्र सुम्मेरी मझला ने जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी सहित पाँच लोगों पर इज्जतनगर पुलिस ने 2014 में पॉस्को अधिनियम में मामला दर्ज किया था। जो चुनावी रंजिश के चलते हरिजन युवती को आगे कर नेताओ ने सांठगाठ कर दर्ज कराया गया था प्रार्थी ने बताया कि उसको उक्त रिपोर्ट का तब पता चला जब कई महीनों बाद पुलिस घर आई। आरोप है कि वादी युवती ने 164 के ब्यानों में लिखित रूप से साफ नाकार दिया था और उसकी शादी भी हो चुकी है एव दो बच्चे भी हैं फिर भी पुलिस द्वारा 5 दिसम्बर 2024 को पुलिस ने माता-पिता को जेल भेज दिया है प्रार्थी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की माँग की है।