बरेली। कलेक्ट्रेट पर आकर लगभग 2 दर्जन लोगों ने जिला अधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें बताया है कि प्रार्थीगण पिछले 4 माह से एल्डिको सिटी, नैनीताल रोड, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली में ठेकेदार पंकज गुप्ता निवासी खुर्जा जिला बुलन्दशहर के अण्डर में बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहे थे । प्रार्थी गणों की अब तक कुल मजदूरी के रूपये 2, 17, 315/- रूपये विपक्षी ठेकेदार पंकज गुप्ता पर बने हैं। जिसमें से 5 दिसम्बर 2024 को पच्चीस हजार रूपये उक्त ठेकेदार ने फोन पे पर ट्रान्सफर किये है। शेष रूपये 1,92, 315/-रूपये मांगने पर उक्त ठेकेदार ने कहा कि कम्पनी का जीएम नीलेश कल तुम लोगों को दे देगें। प्रार्थी गण ने बताए मुताबिक शुक्रवार को उक्त जीएम नीलेश से अपने मजदूरी के वकाया रूपया 1,92,315/-रूपये मांगे तो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया। प्रार्थीगण ने ठेकेदार से फोन पर बात की तथा ठेकेदार ने रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसने गुंडे भिजवा दिये है तथा प्रार्थीगणों के साथ जातिसूचक गन्दी गन्दी गालियाँ दी और कहा कि भाग जाओं नहीं तो हम अपने गुण्डों से तुम्हें जान से मरवा देगें। प्रार्थीगण गरीव व मजदूरी पेशा व्यक्ति है एवं रूपये न होने के कारण हम लोग वहुत परेशान है। आरोप है कि जीएम व ठेकेदार कह रहे है कि चाहे तुम थाने जाओं या किसी अधिकारी के पास जाओं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मांग करते हुए कहा कि उक्त ठेकेदार से प्रार्थी गणों के मजदूरी के बकाया रुपए 1,92 हजार 315/ रुपए दिलाए जाये ज्ञापन देने वालों में गोल्डी, विशाल, हरि प्रकाश, संतोष, देवेंद्र, वृंदावन, राजू, महेश, बद्री, चुन्नू, सीमा, सुनीता, उर्मिला, राम देवी, बबली आदि उपस्थित रही।