साम्प्रदायिकता को पीडीए पंचायत से लोगो को जागरूक कर हराएंगे- शिवचरन कश्यप
बरेली । समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर समाजवादी पार्टी जिला एवं महानगर मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुख मुद्दा नए वोट बनवाने एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की बिथरी चैनपुर विधानसभा में प्रस्तावित पीडीए पंचायत को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने एवं संचालन महानगर महासचिव प.दीपक शर्मा ने किया।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश और देश को दंगे की आग में झोंककर जनहित के मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकना चाहते है, उन्हें किसानों की उपज का वाजिब मूल्य,गन्ना बकाया का भुगतान, खाद और बीज कैसे मिले, किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा कैसे मिले, बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिले इसके लिए कोई योजना नहीं।
प्रदेश और देश की भाजपा सरकार संविधान का गला घोंटने का काम कर रही है, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, अभी हाल ही में हुए विधान सभा के उपचुनाव में सभी ने देखा कि प्रशासन के बलबूते वोट की लूट किस तरह हुई किसी से छुपा नहीं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए को बूथ स्तर पर जोड़ने के लिए गांव-गांव पीडीए पंचायत लगाकर भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी, संविधान विरोधी ,दलित,पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता को उजागर कर, समाजवादी लोग आम जनता को जागरूक कर 2027 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे, इसी क्रम में बिथरी चैनपुर विधानसभा में एक पीडीए की विशाल जनसभा आयोजित की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल होंगे । महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बैठक में बोलते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों पर भाजपा सरकार में सुनियोजित तरीके से अत्याचार और शोषण लगातार हो रहा है, संभल में पुलिस प्रशासन ने वहाँ के लोगो के साथ वरवर्तापूर्ण कार्यवाही की वह न्यायसंगत नहीं है ऐसी स्थिति समाजवादी पार्टी पूरी तरीके संभल के पीड़ितों के साथ है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुल्तान बेग,विजय पाल सिंह, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन,राजेश अग्रवाल,अरविन्द यादव, शिवप्रताप यादव,जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल विजेंद्र सिंह,संजीव यादव,नदीम अली,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, राजेश मौर्य,जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, प्रवक्ता मो साजिद, प्रो जाहिद हुसैन, डॉ जीराज यादव,सुरेंद्र सोनकर,खालिद खां,महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव, महानगर अध्यक्ष सरताज गज़ल अंसारी,भारती चौहान,जैनब फातिमा,शब्बो खान, शांति सिंह,पार्षद गौरव सक्सेना,जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव सविता, आरिफ कुरैशी,अलीम सुल्तानी,इकबाल बिल्डर,सनी मिर्जा,गोविंद सैनी,असलम खान, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार,रमेश यादव,रोहित राजपूत,अनिल गंगवार,सतेंद्र सिंह यादव,खालिद राना,द्रोण कश्यप,विशाल कश्यप,अखलाक अहमद अंसारी,जमुना प्रसाद मौर्य,एजाज अहमद, विश्वपाल पाल, सबाब रजा,पन्नालाल साहू,संदीप मौर्य, सम्राट अनुज मौर्य,अमित गिहार,डॉ चांद मोहम्मद, गजेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।