बरेली। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के वार्षिक उत्सव के संबंध में चर्चा व मीटिंग केसीएमटी पर मंडल के अध्यक्ष गिरिधर गोपाल खंडेलवाल व सुनील मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बताया 18 और 19 दिसंबर के प्रोग्राम में बाहर से करीब 200 अतिथि आ रहे हैं, सभी के ठहरने की व्यवस्था स्पर्श लोन में रहेगी, अमृतसर लुधियाना, ऋषिकेश, कोटा, दिल्ली, बैंगलोर ,गाजियाबाद आदि प्रमुख शहरों से अतिथि आ रहे हैं, 18 की सुबह का प्रोग्राम पीलीभीत शाम का संकीर्तन हरि मंदिर 19 तारीख का सुबह संकीर्तन श्री बांके बिहारी मंदिर शाम का विदाई सत्र स्पर्श लान से होगा ,आज की सभा में मुख्य रूप से,जगदीश भाटिया,( मीडिया प्रभारी) ,चमन लाल वर्मा ,राजीव अग्रवाल, अशोक गोयल, महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप गोयल, राजेश खंडेलवाल, पप्पू खनिजो, महेंद्र अग्रवाल का सहयोग रहा ।