केसर चीनी मिल के खिलाफ किसानों ने सांसद छत्रपाल गंगवार के आवास पर दिया धरना
बरेली। बहेड़ी के किसानों ने गांव में गन्ना सेंटर बदलने और गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने शनिवार को भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के कैम्प कार्यालय का घेराव किया धरना पर बैठ गए । इस मौके पर किसानों ने बहेड़ी चीनी मिल द्वारा पिछले सत्र का भुगतान नहीं करने की बात सांसद को बताई साथ ही किसानों ने अपना गन्ना क्रय केंद्र बहेड़ी से मीरगंज कराने जाने की मांग की । इस मौके पर किसानों ने बताया कि उनका एक करोड़ से अधिक रुपये का केसर चीनी मिल पर बकाया है , जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए उनकी मांग है कि उनका क्रय केंद्र बहेड़ी से हटाकर मीरगंज कर दिया जाए। बड़ी संख्या में किसान सांसद छत्रपाल गंगवार के निवास कैम्प कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताया । वहीं सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि आज उनके यहां बहेड़ी तहसील से किसान आये थे । उन्होंने यह भी बताया कि बहेड़ी चीनी मिल ने करीब डेढ़ सौ करोड़ का गन्ने का अभी तक भुगतान नहीं किया है।

इसलिए वह बहेड़ी की जगह मीरगंज क्रय केंद्र पर अपना गन्ना बेचना चाहते है। वहीं सांसद ने मीडिया को बताया कि वह किसानों की बात को सरकार तक पहुंचा चुके है। जल्द उन्हें समाधान मिलेगा । वह खुद किसानों के साथ है। बता दें कि देवरनिया के गांव इटौआ शरीफ नगर के किसान काफी दिनों से क्रय केंद और गन्ना बकाये के लिए लड़ाई लड़ रहे है। जब उनके मामले में किसी अधिकारी ने कोई सुनवाई नहीं की तो मजबूर होकर शनिवार को किसान सांसद छत्रपाल गंगवार के निवास कैम्प कार्यालय पर पहुंचे और अपने मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। धरना पर बैठे किसानों में कृष्णपाल गंगवार, जसवंत गंगवार, चौधरी रावेंद्र सिंह, हरीश कश्यप, जमुना प्रसाद मौर्य, हेमंत चौधरी, यशपाल चौधरी, सोमपाल गंगवार , छोटेलाल मौर्य, प्रदीप कुमार, हरपाल चौधरी, रजनीश कुमार, नंदराम मौर्य, राधा कृष्ण गंगवार पूर्व प्रधान , महेंद्र गंगवार, राजेश शर्मा, हरपाल चौधरी, भागीरथ गंगवार, रवि भारद्वाज आदि मौजूद थे।













































































