डॉ रजनीश सक्सेना ने समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई, ये बरेली की शान हैं- विधायक
बरेली। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, मौ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, महिला कल्याण समिति परिवार द्वारा पिछले 39 वर्षों से समाजसेवा के माध्यम से श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की अलख जगाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सक्सेना का जन्मदिन शुक्रवार को जीवन ज्योति कैंपस के सभागार में धूमधाम से मनाया गया जहां शहर के तमाम गणमान्य व संभ्रांत दिग्गज मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ संस्थान की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया। युवा कवि रितेश साहनी ने संस्था के लक्ष्यों पर काव्य पाठ किया ।अथितियों का स्वागत संस्थान की ओर से अंकुर सक्सेना, कनिष्क शर्मा, अखिलेश शर्मा,संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, संजीव अवस्थी, सुनयना स्पेन्सर, डिम्पल मेंदीरत्ता,पूनम भल्ला, अभिषेक शर्मा, अभिषेक सक्सेना, प्रीति सिंह, शिवा शर्मा ,धीरज कुमार, ने किया। डॉ रजनीश सक्सेना ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले जन्म में मैंने जरूर कुछ पुण्य किये रहे होंगे तभी मेरे हर सुख दुःख में आप सबकी सहभागिता रहती है। पिछले कई वर्षों से में अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाता आ रहा हूँ क्योंकि इन्हें हमारे प्रेम हमारे सहयोग की आवश्यकता रहती है। उसके बाद सबको श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रांत कार्यवाहक राजपाल , विशिष्ठ अतिथि महानगर प्रचारक मयंक साधु,वियरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा,सरंक्षक सी एल शर्मा,नीरज शर्मा ,मोहम्मद नवी, डॉ महेंद्र सिंह बासु ,देवेन्द्र खंडेलवाल,वी पी खंडेलवाल ने माँ गंगा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर जन्मदिन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना,योगेश पटेल,डॉ. पवन सक्सेना, डॉ. राम कुमार आर्य,संजय सक्सेना ,पंडित सुशील पाठक ,सी ए. विनीश अरोरा,राजेंद्र गुलाटी,अमर सिंह परमार ,जीतेश राज नक्श रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. रजनीश सक्सेना के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र जोशी, अम्बरीष कथेरिया, गोविंद सैनी, सोनालिका विश्वकर्मा ,मनोज भारती,चन्द्रमान सिंह रत्नाकर, हरिंद्र कौर चड्डा,सौरभ सक्सेना,हरजीत कौर, रवि सक्सेना,राकेश कुमार मौर्य, सोनम मसीह, किरण गौतम,शिवा शर्मा आदि उपस्थित रहे। अन्त में आभार सरंक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया।