बरेली। बीती दस दिन से लापता लेखपाल का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। आज लेखपाल के परिजन जिलाधिकारी पहुंचे जहां जिलाधिकारी के कार्यालय में हुई बीसी के उपरांत निकलकर पुलिस और प्रशासन के मुख्य अधिकारी निकलकर आ रहे थे तभी कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद परिजनों ने अधिकारियों के सामने अपना दुखड़ा सुनाना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया ग्राम प्रधान और उसके सहयोगी गलत कार्य कराना चाहते थे और ना करने पर उसके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई है। वहीं अधिकारियों ने तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। दरअसल लेखपाल हरिश्चंद्र कश्यप बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयन का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदपुर तहसील में तैनात है। लेखपाल हरिश्चंद्र कश्यप से ग्राम खल्लपुर के ग्राम प्रधान हरिराम और तेजराम की जमीन की पैमाइश कर रहे थे जिसमें वह शासन को रिपोर्ट भेजने वाले थे, जिसमें लेखपाल से ग्राम प्रधान के घोटालों को उजागर किया गया था। वही ग्राम प्रधान लेखपाल से गलत रिपोर्ट लगवाना चाहता था। इसके चलते लेखपाल हरिश्चंद्र पर हमला भी किया गया और उसने थाना फरीदपुर में तथा अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की थी। परंतु शासन प्रशासन के लचर रवैए के चलते बीती 27 नवंबर को लेखपाल का अपहरण कर लिया गया, इसके बाद उसके परिजनों ने अधिकारियों से तथा थाना फरीदपुर में शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज हरिश्चंद्र कश्यप के परिजन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी कार्यालय में होने वाली बीसी बाद जिले के सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बाहर निकाल कर आ रहे थे, इसी दौरान लेखपाल के परिजनों ने अधिकारियों को अपना दुखड़ा सुनना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लेखपाल संघ के लोगों से उनकी बात हुई है और उन्होंने अपने कार्यालय पर उन्हें बुलाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी, जिसका भी दोष निकलकर सामने आएगा उसे किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।