बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर कोतवाली स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ, उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने बाबा भीमराव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता, एक राजनेता और दूरदर्शी महामानव थे, जिन्होंने सामाजिक, असमानताओं के खिलाफ अथक संघर्ष किया, न्याय समानता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती रहती है, पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करना आज के दौर की सख्त जरूरत है। पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं पीसीसी सदस्य योगेश जोहरी ने कहा कि ‘‘बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं,वह संविधान निर्माण की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे, उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’ माना जाता है और वह भारत के पहले कानून मंत्री थे, पूर्व प्रदेश सचिव असलम चौधरी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, राज शर्मा , पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, मोहम्मद जुनेद हसन, फिरोज खान, सर्वत हुसैन हाशमी, सेवादल प्रदेश सचिव मोहम्मद हसन, धीरज दीक्षित, हाजी जुबेर, इमराना हुसैन, मुश्ताक अहमद, फाइम अहमद, रवि कश्यप, आदि बहुत सी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद है।